2 line Status In Hindi | 2 Line Status In English
Rutha Aashiq “Two line status in hindi” ka 15 years se shaukeen hai. Online writing platform me apne “2 line shayari in hindi” ki presence dene, ruthaaashiq blog ke saath application bhi launch ki. As writer, kabhi sahi audience tak pahuchne ka idea rutha aashiq ko pata nahi tha. Khud jab digital platform me interest leke grow hone lage toh writers ko digital service ke saath ek free platform dene vision leke “two line status in english” ki blog post banaane ka kaam shuru kiya. Iss hi aim k extension me, “two line status in English” ke bhi collection blog me aane lage.
Important Note-
We are glad to announce that w.e.f 12/10/2021, participate posts will have writers name or IG on images as well. Old writers can submit their new content to take advantage of this new update. This update won’t be applied to already published content.
For clarification contact:- 7718918252.
Two Line Status In Hindi | Two Line Status English
Rutha Aashiq app event me logo ko goodies bhi di and winners ko application me profile bhi feature ki. Iss event me aayi huye “two line status in hindi” aur big content bhi the. Including english poems, prose ke saath, “two line status in english” bhi submit huye. Jaise ki theme sirf “2 line status in hindi” pe focused thi, selected write up me humne big content include nahi kiya hai. Maximum entries humne iss post me include ki hai.
ज़िन्दगी में मजबूत बनो , मज़बूर नहीं।
हराने आई थी ज़िन्दगी मुझे, मैंने उसे अपने हौसलों का पता दे दिया।
Writer:- Sakshi Saxena
दुर्गा की पूजा मन से करो पर ,
नारी की पूजा कर्म से भी करो !!
Writer:- Anuradha Gupta
होकर साकिन तुझमें, मुझे ख़ुद को आजमाना था, हों फारिग खुदसे तुझमें डूब जाना था।
(सकिन – motionless फारिग – free)
Writer:- Akshita Pandey ( IG:- @the._poetess )
निकले आशिक़ या आशिक़ों का जनाजा आशिक़ों ने हमेशा आशिक़ी को है नवाजा
Writer:- Yogesh Bedmutha ( IG:- @yogu4you )
मिलता रहा जो इश्क़ में, वो इत्तेफ़ाक हूँ, बेखुदी में सुलगती हुई, दिल की आग हूँ,
धड़कन जो कह रही है, दिल की बात हूँ; मुझसे मिरे वजूद का, त’अर्रुफ़ ना पूछिए..
मैं तो हुज़ूर आपके क़दमों की खाक़ हूँ…।।
Writer:- Khushi Aarti ( IG:- @hiddenemotions007 )
दर्द की भी अपनी एक अदा है वो भी सहने वालों पर फिदा है।
Pain has its own way.. It also falls on those who suffer… ❤️
Writer:- Arpita Dixit ( IG:- @aruudixit07 )
चाय और इश्क़ सावन का महीना हो और बारिश हो जाए, एक चाय पर मुलाकात हो और इश्क़ हो जाए।
इश्क़- ए-ज़िक्र आए हम जबसे महफ़िल में आपका ही ज़िक्र करते रह गए, आप आये कुछ पल के लिए और दिल हमारा ले गए।
Writer:- शालिनी केवट “शह़जादी” ( IG:- @istoribypixie )
मन से करो तुम प्रभु भोले का ध्यान,
मिट जाए तुम्हारे सारे पाप।।
भक्ति की शक्ति की मत लो इतनी परीक्षा,
कि भक्त का उठ जाए भगवान से विश्वास।।
जीवनभर किया घोर तप,
पर न की मात पिता की सेवा।।
तो उस तप का क्या फायदा,
जब घर के बुजुर्ग की न कर सको सेवा।।
जीवन नहीं मिलता आसानी से,
कर लो कुछ पुण्य कर्म,क्या भरोसा कब तक है ये जीवन।।
Writer:- Pinki Khandelwal
वो जिन्हें सुकून मिलता है मुझे जलाने में,
जरा भी वक्त जाया नहीं करता मैं,
उन्हें कुछ भी समझाने में !
ढेर सारे फूलों की कीमत चंद फूलों से बनीं,
उस माला से कम ही होती है,
पर मेरे यार थोड़ी मेहनत और वक्त लगता है फूलों से माला बनाने में ||
Writer:- Ankur Bhardwaj ( IG:- @Ankur16081999 )
सोचता हूं… सोचता हूं ये दिल धड़कता क्यों है।
यूं किसी पे भी ये मरता क्यों है।।
जो लिखा हुआ है मुकद्दर में होना वही है।
ए दिल क्यों इस बात को तू समझता नहीं है।।
Writer:- Arshad Raj (IG-@arshadraj12)
इश्क़ में तेरे हम मुक्कमल हो गए ,
हाथ में कागज लिए और कलम हो गए…
लिखने लगे जब प्यार की संकलन दुनिआ के नजरों में हम बदचलन हो गए…
अभी भी कुछ ज़िन्दगी बाकि है,
कुछ ख्वाहिशों में पंख लगाने की उम्मीद सी जगी है,
एक चोट जो दिल के गेहेराई पे लगी है,
उसमे मलहम की एक लेप लगनी बाकि है,
आपनो की भेस में ज़िन्दगी ने हमको ऐसी ठगी है,
बाकि तन्हाई तो हमारी आज भी उतनी ही सगी है,
दर दर भटकता ये मन तो अभी बैरागी है,
फिर भी अभी कुछ ज़िन्दगी बाकि है…
अभी भी कुछ ज़िन्दगी बाकि है…
Writer:- Subhashree Sonu Sahoo ( @shrayal )
अगर नज़रों का मिलना गुनाह था।
तो गुनाहगार तो तुम भी थे।
फिर, सज़ा-ए-इश्क सिर्फ हमें ही क्यों।
उम्रक़ैद के हक़दार तो तुम भी थे।
Writer:- Jaya Bhardwaj ( @jayakjazbaat )
“हमारी अधूरी कहानी और मेरे लबों पे पहरा, आंखो में नमी और ख़्यालों में बस इक चेहरा। “
“रूह तड़प उठी, आंखो से बयां हुआ, ख़्वाबों का टूटा मंजर हमारे दरमियान हुआ।“
Writer:- Surangama ( @sur.ngma )
बात ये दिल से निकाल दो, की हमे तुमसे प्यार है, मंजूर नहीं ये अनजान रिश्ता, हम तो ठहरे यार है ।
ख्वाब के नगर में , तुम मेरी ख्वाहिश हो। मुझे कोई बूंद कहे , तुम मेरी बारिश हो। में तो सिर्फ रूह हूं, तुम मेरी दानिश हो। अपराध ये प्यार की, तुम मेरी साजिश हो।
बेवफ़ाई का मौका ना छोड़ा तूने, मेरी वफ़ा को ना समझा। अब तू बन गया , अनजान सी गली एक, रिश्तों के रास्ते ना उलझा।
Writer:- Abhipsa Bhoi ( @lafz_vibes007 )
मिज़ाज (Mood) आज तेरा भी उम्दा(Amazing) है.. पुर-कशिश(Attractive) तेरी शुजात(Power) है.. ना जाने क्यूँ तुम इतने बकमाल(Awesome) हो.. ना जाने क्यूँ तुम इतने बकमाल(Awesome) हो..
writer:- © CA GURJASPAL SINGH ( @gurjasgrover )
मेरे हिस्से जो कभी आया नहीं वो किस्मत है
तेरा मुझसे बगावत करना भी तो किस्मत है
तुझसे मन ही मन इतना लड़ चुकी थी मैं कि
तुझे जाते देख दिल ने कहा छोड़ो किस्मत है
Writer:- प्रियांशी मुस्सदी ( @behki.kalam )
साज की तन्हाई आपसे बेहतर कौन जानेगा,
मैली कुचलती खदानों से हीरे को कौन छानेगा,
यूँ इश्क की इबादत को बेच देंगे अगर आप तो,
मन ही मन आपको अपना कौन मानेगा
Writer:- Samrat Arora ( @arora_poetry )
भगवान क्यू आपने हमसे यू मुह फेर लिया,
क्यू आपने हमारे सर पर रखा उठा लिया.
इस कोरोना कि वजह से सबके जीवन में छायी निराशा हैं!
बस एक आपसे ही हमे आशा हैं!
कोई हुयी होगी हमसे गलती तो भुल समजकर माफ कर देना
Writer:- Devyani vijaysing borade ( @man_ek_lekhni )
मेरी गज़लो से उसने किनारा कर है,
लिया एक प्यासे परिंदे को बेसहारा कर है,
दिया भला क्या बिगाड़ा था समंदर ने उनके बादलों का जो,
चंद बूंदें गिराकर उसे बिल्कुल ही खारा कर है दिया..
मेरी ग़जलों से उसने किनारा..
Writer:- Deep…3337
Event ke “2 line status in hindi” ko humne post ke ek section me banaaya hai. Aur “two line status in English” ko humne post ke other half me pesh kiya hai. Ye humara first event tha. Hum chaahte hai writer k deep core emotion ko behtar presentation dekar aur bhi cheeze hum laate rahe.
Must Read:- Respect Women Quotes In Hindi
रात होते ही चाँद से बातें करने को दिल चाहता है,
कोई है जो चाँद से ज्यादा दिल को भाता है,
करीब उसके ना जाऊ इसलिए हर बार लौट आता हूँ,
और फिर अपनी अधूरी बातों को रूठे आशिक़ो को सुनाता हूँ।
Writer:- Hari makate ( @harimakate7 )
मेरा अतीत तुम पर लिखी कविताएं हैं…
उन्हें छुपाए रखना मेरा वर्तमान…
तथा भविष्य, बहा दिया जाना उनका उस नदी मैं,
जहां वो मिले सके, तुम्हारे द्वारा, मुझे पर लिखी कविताओं से
Writer:- नयन ( @hayan )
आप ठहरे रुतबे वाले,
हमें अपनी गरीबी मे रहने दो,
अज़ी फ़रेबी हूँ जनाब मैं,
मुझे फ़रेबी ही रहने दो ।
इंतज़ार के कटघरे में मुजरिम सा खड़ा हुआ हूँ मुर्शिद,
चाहत हैं सजा-ए-जुर्म इबादत-ए-इश्क़ मुनासिब हो ।
बढ़ा देंगे ताल्लुकात हम भी मौत से एक दिन मुर्शिद…
फ़िर बैठे रहना अपनी नाराज़गी लेकर हमारी मय्यत पर ।
दिल-ए-ग़म-दीदा बेकरार रहा रात भर,
और हम शब-ए-फ़िराक़ के कायनात मे मशगुल हो गए ।
तुम मेरे आसमाँ की जमीं, कहीं मैं बादल ना बन जाऊँ,
प्रेम में तेरे प्रेमरागिनी बनी, कहीं मैं बैरागिनी ना बन जाऊँ ।
Writer:- Roopali Sahu ( @alfaazdilke )
यूँ ही तो नही होता,
कोई किसी के आंखों का अक्स।
यूँ ही तो नही होती किसी के साँसों से मोहब्बत।
दिल यूँ किसी को देखने से क्यों घबराता है।
बिना मोहब्बत ही क्या ये शर्माता है?
Writer:- Chaitanya Tiwari ( @its_realchetan )
सितम ये हैं कि अब उनकी चाहत नहीं हमें,
फख़त ऐसा भी नहीं कि उनसे मोहब्बत नहीं हमें,
कि बड़ी मशक्कत उन्होंने तब इस मुकाम पे पहुचें हम,
अब उनकी पहले जैसे आदत नहीं हमें।
Writer:- SHIVANG SHARMA ( @dil_e_alfaaz )
“ज़ज्बात का बदलना कोई नया नहीं है,
हर आवाज को पहचानना आसान नहीं है,
छोड़ देते हैं लोग इस दुनिया को एक वक़्त के बाद,
इस वक़्त को भी जानना आसान नहीं है |
Writer:- Rishi Raj Keshri ( @mere.lafz17 )
हे बुद्धि के देवता गणेशा,
हमैं सद्बुद्धि दे हमेशा।
सब रहे सुख समृद्धि से,
और सबको ज्ञानवृद्धि बस यही मेरी दरखवास ।
Writer:- Shakshi Nawalgaria ( @_wordly.wind )
“ मौत भी एक इंसान को अपनाने से इंकार करती है,
अगर उस आदमी का अंगरक्षक स्वयं भगवन है”.
Writer:- Arunima Banerjee ( @arunima.banerjee.9655 )
इश्क़ की लग रही है आदत फिर,
खुद की कैसे करूँ हिफ़ाज़त फिर,
एक दिन तुमको जो न देखेंगे,
दिल मचा देता है जी आफ़त फिर ।
मनोज शर्मा “चंदन”
Writer:- Manoj Sharma ( @mr._manoj_sharma )
Pyaar karna tujhse hi sikha hamne sanam,
Par aisa kya hua kyun judah ho gaye ham.
Jabse tum gaye ho zindagi meh bhar gaye hai gam,
Kas kuch aisa hota ki phirse ek duje ke ho jate ham.
Writer:- SABYASACHI ROUT ( @minewritings_1418 )
Koi chere ka deewana hai,koi dil ka manzil sabki mtlb hai khamka mohbaat ko badnam kr rkha hai.
Writer:- MOHIT SATWANI ( @beats_of_words )
“Shikhwein yaadon se nhii Raaton se hai, Andhera he to hai ujala bhi hoga, Masla to kaamoshi se hai!!”
“aaj phir vo mujhse nazrein milakar Najane yeh keh gaye ki hamne bhout bachane ki koshish ki Par nazar sirf tumpar gayi.
“ zindagi mein kuch pal ke bithne k baad Kisi se koi umeed nhii rehtii 4)ishq bhi itefaaq haii kab kahan aur kisey hojaaye ye hamare bas mein nhii hota hai.”
“Kaash, aaj vo hamko yaad kare Kya pata guzra hua kal YAAD AAjaye.”
Writer:- Kamu Pillai ( @kamu.pillai_0fficial )
Often people ask me How are you?
I say I am fine……. But one thing always goes unnoticed..
My tears…
while saying those 3 words…
Its just so wonderful Handling shits all alone.
Writer:- Nisha Singh
I never opened those doors, In me,
which instilled a fear !
Yes, it’s love dear, The one,
which makes us feel always insecure !
Writer:- Bandita Sahu ( @_khusi1907 )
“There is an unseen world, Which exist within us,
That world made us,
The one who we are today,
So be aware, conscious within…”
Writer:- Surbhi Tripathi
If your life is going little rough that doesn’t mean you take your anger on others.
Writer:- Reeva Kotecha ( @its_quotential )
“Two line status in hindi”, hum desi log ko hamesha se favourite rehta hai. Aur humaare writers wahi bhaasha pasand bhi karte hai. Lekin “two line status in english” ko pasand karne wale writers aur readers ko humne iss event me welcome kiya hai. Post ke dusre bhaag me “Two line shayari in english” ko present kiya hai. Event ki ye shuruvat hai, aur new pattern of platform hai toh audience ko kaafi sawaal hai humse. Har tarah ke queries, suggestions aur feedback humaare social media pages me aap hum message kar sakte hai.
Must Read:- Trending Whatsapp Status In Hindi
Learn to admire The people treat you So that you can be kind To selective person.
Writer:- Srija Sadhukhan ( @syncopatemysuccess )
“Success is a single word gained from learning life rather than learning academics”
“Life is something unexpected ; so never be expecting anything for the future or anything from someone”
Writer:- Anagha Naresh ( @book.slugs )
The journey of self-doubt to self-confidence Is what gives me peace. I collected all those pieces lying in front of me. From questioning “who am I? ” To believing in “who I am” Gives me strength.
Writer:- Riya Singh ( @_riya_singh_0627 )
She lived in dark, She liked the candle light, She adored moon, because this helped her to hide her scars.
Writer:- MONIKA CHIRAG BISHT ( @wired_._thoughts )
Today again these rain drops have reminded me of you, And then there’s moisture in these eyes now.
Writer:- Ankita Mishra ( @the_imperfect_writer_08 )
”In hope of finding him, I lost myself yet again.”
“You told me you would return I wish I didn’t believe you. “
“You were supposed to be mine Then why did u took a part of me with you.”
“You ended it all, Yet, I was the one who was blamed.”
“You didn’t just leave me You killed me.”
Writer:- Ayna Syed ( @Sil3nt_think3r )
“If I were a song..
I let everyone’s ears encumber with my soothing lyrics..
I swear that I can fade all the bitter reminiscences…
I’m sure that I can make you nostalgic to renovate your mother’s lullabies ….
I linger in your mind, Merely to make you jocund.
When my visage felt insipid, The best pill that I take to cure it is to take a nap in my mother’s lap.
Writer:- Tulasi Taddi
“I am aware of every track through which the river’s link and resembles with me.
The opinions of every mind is in me, but I am unable to to ask anybody..”
Writer:- Fazil Zahoor
The thoughts of you always craved into my mind,
There lies your hug, which is precious than anything I find.
Holding your hands were even more painful than leaving you,
as it was the best that my heart asked me to do.
Making love with stranger is more comfortable than
making love with bunch of life questions.
Writer:- SRIJITA SAHA ( @feel_words_of_quoetry )
“असलियत लिखने के लिए आभावों के भाव समझने पड़ते हैं ।“
मेरे मन के हर कोरे पन्नों पर तुम को सोचूँ, तुम को लिखूं…मेरे मन को ये लोग पढ़ें तब बस तेरी ही तेरी बाते हों ।
हमें लगता है सब खो जाएगा और फिर सब खो जाता है प्रतीत होता है कि हम डर चुके हैं, हमें भय रोग है! और समय आने पर दे सकते हैं इस संसार को अमृत, हलाहल के ठीक पश्चात।।
बस चलती रहती हूं , कभी ना रुकती हूं , अपना किरदार , बदलती रहती हूं बेटी , पत्नी , मां , बहन , सहेली तो कभी प्रेमिका मैं ? खुद में उलझी हुई एक पहेली हूं ।
प्रेमी शातिर होते हैं,
माथा चूम कर दिमाग और मीठी बातों से दिल हर लेते हैं
तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे कोई पुरानी और प्रिय किताब एकाएक फिर हाथ लग गई हो
Writer:- Apoorva Suryavanshi
I loved you when I was just nine,
Now I won’t give up until you are mine!
❤ My world changed in a while,
When I saw your precious smile.😍
Maybe am not a perfect lover,
But I will love you till one day after forever.😘
Am not a person to keep you in just my memory,
I believe to ask you to marry 💍
The day when you greeted me with a “hi”,
That moment I saw my future in your eye👀
Writer:- salony_pattnaik
“पकड़ा तुझे नहीं है क्या पकडे़ वो ख़्वाब हम तुम क्या होंगे ।
हमसे तगड़े वो ख़्वाब बहुत रखे है ।
फूँक-फूँक कर कदम हमने भी किस्मत ही खराब निकली ।
लगडे़ वो ख़्वाब ख्वाबों में भी ख़्वाब था ।
क्या कहने उसके ख़्वाब टूटा अक्ल पर पड़े ।
डन्डे वो ख़्वाब गर्माहट से सुस्ता रहे थे ।
मजे में एकदम वक्त बीता पता चला है ।
ठण्डे वो ख़्वाब हर मौसम में धूप खिलाई कि ,
पौध खिले सब बेकार बिन चूजे के अण्डे वो ख़्वाब ।”
“अब ख़र्चा उठता नहीं दिल का तेरा मिलना नौकरी पा लेना था ।”
Ishq ka naam ab intzaar nahi hota,
Ab sirf ek dafa hi pyaar nahi hota,
Papa ke taano mein sirf vaar nahi hota,
Har chubhta kirdaar khaar nahi hota,
Har film ke aakir mein milte hain,
dono Filmo mein kabi such sumar nahi hota,
Ek call aati thi such batao kaise ho,
Par Aajkal pehle sa bukaar nahi hota
Sath jeene aur marne ke vaade nahi karta,
Par dosti ke saude mein ghotale nhi karta
The dream of liberty comes from a cage.
Writer:- Ashish Sharma ( @python_of_thoughts_ )
Time Time is symbolized by the flow of river,
The river never waits for anyone and so is time.
Books I love the aura of new books,
that’s the reason I have, never witnessed the practice of exchanging books.
Books Life is almost dark without books,
No matter how beautiful is one’s look.
Moon The moon isn’t a topic to be written on.
It’s really someone to be thought of.
Moon The moon teaches,to hold patience,
as it’s the only key,to prove innocence.
Writer:- Payal Chowdhury ( @ payal.chowdhury.58958 )
“जिसे मिल जाए प्यार उसे मिल जाए जहान,
खुशी के साथ-साथ दर्द भी बहुत मिलता है यहाँ,
नहीं कर सकते इस एहसास को हम शब्दों में बयान,
क्यूंकि कहते हैं न प्यार लफ्जों में कहाँ!!”
Writer:- Deepti Bhuyan ( @mine_perspective )
Tujhe soya hua dekh kar e isque ki Malka,
Saari raat tujhe dekhta raha,
Or tu jab uthi zulfe uthaie,
Mujhe need aane lagi.
Writer:- Ahmad Atib ( @ahmad_atib_03 )
“ मोहब्बत तो मयस्सर ना हो सकी थी, पर एक दिन मुलाक़ात का मुकर्रर ज़रूर हुआ था…”
“ कुछ खुशियां भी हैं ज़िंदगी में,
कुछ गम भी हैं ज़िंदगी में,
और कुछ टूटी हुई हसरतें लेकर,
हम भी जी रहे हैं ज़िंदगी में…”
“ तुम में मुझे खास पसंद जो है,
तुम्हारे चेहरे पर लटकी बालों की लट वो है…”
“ मौसम को भी पता है वो मुझसे बिछड़ चुका है, तभी तो इस बार कुछ ज्यादा ही बरस रहा है…
Writer:- Vijay Singh Panwar ( @shayari_motivation_kavitayen )
“जो सामने आया, वही सही समय ।
जिस दिन, मा पेट से अलग हुइ, वही सच्चा समय ।
जिस दिन से बचचे स्कूल गये वही सच्चा समय ।
जिस दिन, पढकर, अच्छी नौकरी लगी ,
वही है सही समय. जिस दिन, बहु घर में आइ, वही सही दिन है ।
जिस दिन प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक आया वही सही दिन है ।
जिस दिन, बेटा डोकटर बन गया, वही सही दिन है ।
बस, जोभी जीवन में कुछ घटता है तो, भगवान की मरजी होती है ।
तो अगर हमारी मरजी से होता है तो इश्वर का अनुपम आर्शीवाद ।
अगर हमारी इच्छा से नहीं होता है तो इश्वर की मरजी समजकर, स्वीकार करना चाहिए ।
जो घटता है, वही परफेक्ट समय होता है जो भी है, बस यही एक पल है, आगे नहीं, पीछे नहीं,
बस वर्तमान समय में ही जीना है, और वही सही समय होता है ।
Writer:- Kavita Modi
अन्धेरी रातों मे चांदनी बिखेरने वाले मेरे चांद हो तुम,
रूठी हुई तकदीरों को उम्मीदों के दीयों से रोशन करने वाले मेरे हीर तुम !
मेरे चंदा मेरे जीवन में चांदनी फेलाने वाले ओ मेरे मुसाफिर ,
अब तो लगता है मेरी तकदीर हो तुम !
खूबसूरती से अपने जज्बात दबाए ,
मन में चल रहे तूफानों को आग लगाए ,
किए थे जो जुल्म उन पापियों ने ,
उसकी हर एक ताप छुपाए ,
मां – बाप की इज्जत को संझो के बेटी अपने आप को कुर्बान कर जाए
Writer:- Avni patel ( @Meraki_heartsoul )
“Literally levels of linear liabilities Life is the lenient lover of lords of layers. Just burnt dust.”
Writer:- Aashiq S ( @aashiq6 )
“मुजरिम बन गए हैं हम आज इस जमाने में,
होती नहीं है तकदीर अपनी इन लकीरों में।
हर्षा दलवाड़ी तनु जामनगर उल्फत यह है
कि वे आज भी बहुत शरमाते है,
नज़रों से आज भी वह युही तीर चलाए जाते हैं।“
नकाबपोश रहकर भी
उनकी अदा कातिल है क्या खबर जमाने को
वहीं हमारी जिंदगानी है।
“हजारों में कही कोई एक साथ था
उसे जिदगीने नहीं मैंने चुना था
वह कोई और नहीं मेरा प्यारा दोस्त था।“
“हसरते अभी भी जिंदा है, जिएंगे कैसे यह भी एक ख्वाब है।
नजर ना आए तब क्या करे बड़ा पेचीदा सवाल है,।
नफरत करने से मुझे क्या हॉसिल हुआ?
आज भी दिल में दर्द भरा सुकून है।
अक्सर मात खाई जिंदगी में यही सोचकर
उसकी नैमत है।
मेरे ख्याल से आज भी दुनिया में बस
उसकी ही रहमत है।“
Friends forever your backbone is your life they decided when we get help. but I have learned my friend is talking always the truth.
“अब सौदागर बन गये है सब मेरी मिट्टी के
खुल गए कई राज जो लिखे थे चिठ्ठी में।“
Writer:- Harsha dalwadi
“मौत तेरी वफ़ा का क्या मिसाल दूँ,
ना तुम्हारा कोई साथ चाहा,
ना तुझे कोई पास बुलाया,
फिर भी तुम सभी को अपना बनाया”
“किसी का हक लुटने वाले इस बात का ख्याल रखना,
सुप्रीम न्यायधीश ऊपर बैठा है इसका तुम ख्याल रखना”
“बहारों कह दो पतझड़ से ना घबराएँ,
मौसम का तकाजाहै गुजर जाएंगी बहारों की रौनक फिर लौट आएगी “
“शिव तूने तो एक बार ज़हर पी थी,
मैं केई बार जिन्दगी का ज़हर तेरे नाम लेकर पी लेती हूँ,
शिकायत नहीं ,तेरे नाम लेकर जी लेती हूँ”
“किसी की अच्छाई देखकर लोग नज़र अंदाज कर देते है,
थोड़ी बुराई हो किसी में लोग चर्चा तमाम कर देते है”
Writer:- Sarika ( @Sarikawriting )
जो किस्मत में है वो ख्यालों में नहीं
और जो खयालों में है वो किस्मत में नहीं
कभी कभी पूछते है खुदा से कहीं ये गुनाह तो नहीं…
शुक्र मनाओ की तुमने एक बेहतरीन जिंदगी पाई है
वरना उनसे पूछो जिन्होंने दो वक्त की रोटी भी गवाई है…
“ जब जुबां भी नहीं बोलती तब आंखें ही पढ़ जाती हूं मैं “औरत” हूं हर निगाह को पहचानती हूं… “
चल रहे थे उन राहों पर जहां अक्सर बेचैन हो जाते थे वो राहें क्या छोड़ी “सुकून” भी भीड़ का हिस्सा हो गया… 5.ये सुहानी हवाएं ये रिमझिम बारिश भी मुझे तंग करने लगी हैं मेरी मुस्कुराहटों के दर्द को मेरी इजाजत के बिना पढ़ने लगी हैं…
Writer:- Shivani Parmar ( @shivani_ajay_parmar )
Sunai nahi deta koi aur awaz mujhe,
ke teri khamoshi ne itna shor macha rakha hai.
Dil me basa to le hum tumhe sada ke liye,
use tod kar nahi jaogi bas itna waada kar lo.
“Tujhe dekhte hi chamak uthti hai aankhein, bhula nahi pata wo apni mulaqatein, kuch to khaas hai apne beech me Jaan, teri yaadon ke bina guzarti nahi raatein..!”
“ Khuda ke darbaar se kuch farishte faraar ho gaye, kuch laut gaye to kuch hamare yaar ho gaye. “
“ Jism ko chu le wo yaar hai tera… Rooh tak jo pohoch jaye use Jaan bana lena..!
Writer:- Mufaddal Kagalwala ( @mafia53 )
Aapka favourite “2 line shayari in hindi” comment section me jarur bataaye. Hum uss participant ka aur bhi content aapke liye humare website aur Rutha Aashiq Application me aapke liye lekar ayenge. Daily quotes aur philosophy wale emotions me “two line status in English” ke readers bahut hote hai. Aap bhi global English content creator ho toh hume apne Two Line Status In English humaare writing communities me jarur bheje.
Must Read:- Best English Romantic Poem