About

RuthaAashiq (रूठा आशिक़) क्या हैं ?

डिजिटल प्लेटफॉर्म पे मिलकर दोस्त बनाना, शादी करना, बिजनेस करना सब आम बात हो गई है। अब ऑनलाइन “Shero shayari” जुगलबंदी करने रूठा आशिक ने “Free online shero shayari submission” वेबसाइट का आईडिया निकाला। मनपसंद “shero shayari video” संग्रह करना और एक दसरे को जीवन दर्शन शायरी छवियों की डिजिटल लाइब्रेरी मोबाइल गैलरी से कब इंटरनेट पे ruthaaashiq.co बना! ये अल्फाज़ सुनने और सुनाने की तालब का परिणाम है।

RuthaAashiq (रूठा आशिक़) क्या करता हैं ?

लोगों से शब्द जोड़ते जोड़ते रूठा आशिक़ “Shero Shayari Whatsapp Group” पे हिन्दी कविता और शायरी शेयर की जाती है। शायरी जुगलबंदी, शायरी यूट्यूब वीडियो शेयर, हिन्दी कविता स्पर्धा, राइटिंग कम्पटीशन एंड प्रमोशन जैसे एक्टिविटी वाइज व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये गए हैं। आप शायरी इमेज और शायरी वीडियो कलेक्शन सेव करने भी हमसे जुड़ सकते हैं और खुदके अल्फ़ाज़ों की इमेज और वीडियो फॉर्म में अपलोड करवाने फ्री में पार्टीसिपेट कर सकते हैं।

“Shero Shayari Video” यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, पिंटरेस्ट, शेयरचेट,चिंगारी, मोज और ऐसे 10 से अधिक सोशल मीडिया में रूठा आशिक़ नाम से अपलोड किया गया है। जज़्बातों के रंगों का ये रंगमंच , हर डिजिटल प्लेटफार्म पे आपके लिए सिनर्जी बनकर हम जुड़े हैं। शौक से शौक मिलाते हुए ओपन और रैंडम आउट ऑफ बॉक्स क्रिएटिविटी करने रूठा आशिक़ एक पागल कलाकार बनकर हर क्रेजी आर्टिस्ट आईडिया से जुड़ने उत्सुक है।

RuthaAashiq (रूठा आशिक़) किसने खोजा ?

छोटी सी 2 लाइन “Shero Shayari Hindi Me”, कलाकार और लेखक, जिंदगी भर की बात कर देते हैं। “Shayari Competition Online” पे मिले जीतिश अध्वर्यु और प्रियंका पंड्या इंस्टाग्राम दोस्तों है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के सीखने के साथ “shero shayari hindi me” एक दसरे से शेयर करने का जुनून कब इन लोगो के लिए एक शब्द पेश करने और शब्द खोजने वाला “Shero Shayari” संग्राम बन गया ये आज भी जादू जैसा लगता है।

कोन है Priyaka Pandya ?

प्रियंका पंड्या को 15 साल से “Shero Shayari” और लिखने का शौक है। जज़्बातों और इंसान की अंदर की कहानी को परख करने का शौक हमेशा से रहा है। पैशन प्लस ट्रेंडिंग फील्ड के साथ मेल खाते हुए, 4+ साल का technical work experience लिया है। ग्लोबल कम्युनिकेशन रिलेटेड प्रक्टिकल अनुभव लिया हुआ है। साइकोलॉजी और टेक्निकल के उत्सुकता से ग्राफोलॉजी, ड्राइंग एनालिसिस और अन्य एनर्जी साइंस को सीखते हुए काम करते रहते हैं।

Instagram:- Priyanka Pandya

कोन है Jitish Adhvaryu ?

जीतिष अधवर्यु इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट है। “Shero Shayari” करते हुए, ब्लॉग और सोशल मीडिया पे इंगेजमेंट लाने की स्किल्स का शौक और पेशा रूठा आशिक़ से जीतिष ने शुरू किया।

LinkedIn:- Jitish Adhvaryu

Instagram:- Jitish Adhvaryu

क्या हैं RuthaAashiq Hindi Quotes & Shayari Application ?

गूगल बाबा और ट्रेंडिंग ऐप्पस पे आपकर रंग चढ़े है और हमारे रंग में रंगने रूठा आशिक़ का कोट्स कलेक्शन, “Shero Shayari Application” में भी अपडेट किया है। रूठा आशिक़ ओरिजिनल की माँग वेबसाइट पे रीडर्स ने की और हमने ये ऐप्प भी टेक्निकल और मीडिया की जुगलबंदी से दिलसे बनाया है। मशहूर फनकार के शब्द के साथ आप लोगों के अल्फ़ाज़, आपकी तस्वीर और नाम के साथ ऑथर सेक्शन में दिखाई जायेगी। हर तरह के शब्द पिरोकर हमनें कला को नई तकनीकी रंग से सजाना चाहा है।

Ruthaaashiq Banner 1

कैसे RuthaAashiq (रूठा आशिक़) बाकी शेरो शायरी वेबसाइट से अलग हैं ?

“Shero Shayari” को हर तरह से प्रेजेंट करने और रीडर राईटर की महफ़िल बनाना रूठा आशिक़ का शौक और पेशा है। कभी एक कहानी हमारी “shero shayari” में कहते हैं और एक कहानी “shero shayari competition online” द्वारा आपसे लेकर लोगों तक पहुँचाते हैं। कभी गुमनाम तो कभी लिबाज लिए, शब्द में रंगने रंगाने हमसे जुड़े रहे।

Social Media Accounts Of RuthaAashiq

Instagram

YouTube

Event Whatsapp Group

Email:- merikahaani@ruthaaashiq.co

Whatsapp Inquiry:- +91 77189 18252

चंद्रमा की यात्रा: चंद्रयान 3 की सफलता के पीछे के चेहरे Chandrayaan 3 Successful Landing News Live Best Raksha Bandhan Gift Hampers For Sister 4 Best Raksha Bandhan Gift Ideas For Sister 11 Things Retirees Should Always Buy at Costco