"एक दौड़ जो बस्ती लगाती है,
उन कहानियों की साक्षी एक प्याली चाय ही तो है...
दर्द में झोंक देती है भीड़ की भगदड़,
एक कोना एक चुस्की चाय की एक सुकून का पन्ना भी तो है..
- Ruthaaashiq
" बारिश की बूंदे,
कुछ भीगे भीगे से हम..
हम सहमे सहमे,
एक ताकत एक कप चाय की..
- Ruthaaashiq
" जुबान गूंगी रह जाती है, कई मजबूरी में,
बेजीजक चर्चा मैंने मेरी चाय के सहारे की है...
- Ruthaaashiq
बोल ही देंगी आँखे ,खिड़की में आकर,
बस बदनाम मत करना तू, दोस्तों को मेरे नाम का पासवर्ड बताकर..
- Ruthaaashiq
"आशिक़ की क्या जरूरत मुझे,
जब मेरी आशिकी चाय है...
- Ruthaaashiq
बोल ही देंगी आँखे ,खिड़की में आकर,
बस बदनाम मत करना तू, दोस्तों को मेरे नाम का पासवर्ड बताकर..
- Ruthaaashiq
चल कर लिया जतन हर मुश्किलों का तेरे लिए...
बस इशारा दे देना, सहेली का नाम से मुझे मोबाइल में सेव कर कर..
- Ruthaaashiq
मुश्किलें होंगी जरुर, हरबार चाय पूछ्ने में तुम्हें,
मुश्किलें होंगी जरुर, हरबार चाय पूछ्ने में तुम्हें,
बाहर का मैं खाती कम हूँ...