Shayari of Ghalib on Ishq

- Ruthaaashiq

तुम न आए तो क्या सहर न हुई हाँ मगर चैन से बसर न हुई मेरा नाला सुना ज़माने ने एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई

- Ruthaaashiq

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

- Ruthaaashiq

हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है, वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !

- Ruthaaashiq

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं

- Ruthaaashiq

अपनी गली में मुझ को न कर दफ़्न बाद-ए-क़त्ल मेरे पते से ख़ल्क़ को क्यूँ तेरा घर मिले

- Ruthaaashiq

अपनी गली में मुझ को न कर दफ़्न बाद-ए-क़त्ल मेरे पते से ख़ल्क़ को क्यूँ तेरा घर मिले

- Ruthaaashiq

ग़म-ए-हस्ती का ‘असद’ किस से हो जुज़ मर्ग इलाज शम्अ हर रंग में जलती है सहर होते तक

- Ruthaaashiq

जाँ दर-हवा-ए-यक-निगाह-ए-गर्म है ‘असद’ परवाना है वकील तिरे दाद-ख़्वाह का

- Ruthaaashiq

For More Shayari of Ghalib on Ishq