Happy International Family Day 2022 Wishes

Arrow

घरमे कोई ईज्जत नहीं, बाहर अपनको सलाम है, दिलमें दोस्त, और दिल उनका ग़ुलाम है।

Arrow

शान से खड़ा होता मैं, घर की लंबाई छोटी हो तो बैठकर ही गुजारा हो पाता है...

Arrow

सोचा नगर से दूर दोस्त के घर जाऊँगा, ये दोस्त जता गया, घर नगर से अलग नहीं..

Arrow

दास्ताँ है घरों में, दिलों में, बस वही पढ़ेंगे...

Arrow

इस तरह बदली है करवट खुदही के घर में,, जैसे हम कोई पराये हो।

Arrow

इस तरह ढूँढ लिया है बाहर  सुकून हम सबने, अब घरमें नींद नहीं आती।

Arrow

बहुत शोर में खोया रहा , घर के सन्नाटे दिखे नहीं... हलचल मची है आज ऐसी, कुछ धड़कन अब सुनी है।

Arrow

पानी पानी सा है- घर का फर्श, पोछा बाहर कहाँ मारने चले...

Arrow

ये घरमें रहके जाना के असली घर क्या था, कहने को सड़क है मगर,वो भीड़ हि मेरी अपनी थी..!

Arrow